National
असम में बोले पीएम मोदी- बोडो समझौते के बाद शांति से विकास की तरफ बढ़ रहा है राज्य

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवसागर
Updated Sat, 23 Jan 2021 12:05 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : Twitter
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को असम पहुंच गए हैं। वे यहां 1.06 लाख लोगों को भूमि आवंटन प्रमाण पत्र बांटेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल जाएंगे। जहां वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-
लाइव अपडेट
12:05 PM, 23-Jan-2021
असम स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के हब के रूप में भी विकसित हो रहा है
- असम स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के हब के रूप में भी विकसित हो रहा है। एम्स और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान युवाओं को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेंगे।
- रेल और हवाई परिवहन के बेहतर नेटवर्क से बढ़ती कनेक्टिविटी से असम में नए उद्योग और रोजगार के अवसर भी खुल रहे हैं।
- असम और पूर्वोत्तर ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत पूर्वी एशियाई देशों के साथ हमारे संपर्क को व्यापक बना रहे हैं। असम बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ आत्मनिर्भर भारत के एक प्रमुख हिस्से के रूप में विकसित हो रहा है।
- पिछले कुछ वर्षों में, असम के गांवों में 11,000 किलोमीटर सड़कें बनाई गई हैं।
- आज हमारी सरकार असम की ज़रूरतों की पहचान करके, हर ज़रूरी प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से काम कर रही है। बीते 6 सालों से असम सहित पूरे नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी और दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विस्तार भी हो रहा है, आधुनिक भी हो रहा है।