अलीगढ़ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं-कुपोषण खत्म करने के लिए सशक्त पहल करें महिलाएं

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Wed, 13 Jan 2021 02:26 PM IST
अलीगढ़ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को अलीगढ़ के सर्किट हाउस में महिला स्वयं सहायता समूह और हस्तशिल्पयों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए महिलाएं अपने घर से ही सशक्त पहल करें, जिससे आने वाली पीढ़ी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें और पूरे परिवार और समाज का विकास हो सके।
राज्यपाल ने किसान आंदोलन को लेकर महिलाओं से कहा कि नए कानून कृषि हितों में है और खेती के हित में हैं। इससे किसानों को आगे बढ़ने नए प्रयोग करने और अपनी जमीन का अधिकतम सदुपयोग करने का मौका मिलेगा। यह किसानों के लिए बहुत अच्छा है। इसको समझने के लिए महिलाओं को भी खेती के तरीकों में समन्वय को लेकर एक दूसरे से संवाद करना चाहिए और बात करनी चाहिए।
राज्यपाल ने आयुष्मान योजना के तहत मिलने पांच लाख वाले स्वास्थ्य बीमा के बारे में भी बताया और कहा कि जिनका भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह इस का कार्ड बनवाएं और इसका लाभ उठाएं। राज्यपाल ताला नगरी मै स्पाइडर लॉक कंपनी भी पहुंची, यहां उन्होंने एक फिल्म देखी।
उन्होंने वहां उद्यमियों से भी बातचीत की। इसके बाद सर्किट वापस आईं। अब दोपहर बाद उनकी टीवी के मरीजों से बातचीत प्रस्तावित है इसके बाद आगरा जाएंगी। गौर हो कि राज्यपाल आगरा, अलीगढ़ और खुर्जा में बनने वाले उत्पादों का निरीक्षण कर रही हैं और महिला स्वयं सहायता समूह व अन्य संगठनों से वार्ता भी कर रही हैं।
Source link