अमेरिका में प्रदर्शन – सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कोविड-19 महामारी के बीच अमेरिका में शनिवार को रिपब्लिकन सांसद मिच मैकोनल और डेमोक्रेट नैंसी पैलोसी के घरों पर नारे लिखकर और सुअर का सिर लगाकर उनका विरोध किया गया। यहां कोविड-19 राहत पैकेज में कमी पर जारी बहस के बीच यह घटनाएं हुई हैं। प्रदर्शनकारी कोविड-19 राहत पैकेज में कमी की कोशिशों से नाराज हैं।
कोविड-19 राहत पैकेज में अड़ंगेबाजी से गुस्साए अमेरिकियों के सब्र का बांध टूटा
केंटकी राज्य में लुइसविल स्थित मैकोनल के घर की दीवार, खिड़कियों और दरवाजों पर लोगों ने ‘वेयर इज माय मनी’, ‘मिच किल्स द पूअर’ और अपशब्द लिखे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मैकोनल ने कोविड-19 राहत राशि 600 डॉलर (करीब 44 हजार रुपये) से बढ़ाकर 2000 डॉलर (1.46 लाख) करने से इनकार कर दिया है।
इस घटना पर मैकोनल ने कहा कि उन्होंने अपना राजनीतिक करियर अभिव्यक्ति और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की स्वतंत्रता में लगाया है। सहमत हो या नहीं, वे प्रदर्शनकारियों का सम्मान करते हैं। लेकिन डेमोक्रेटिक द्वारा इस प्रकार का प्रदर्शन और तोड़फोड़ राजनीति में डर का माहौल बनाने के लिए है, जिसकी समाज में जगह नहीं होनी चाहिए।
पेलोसी से कहा, किराया खत्म करो
हाउस की अध्यक्ष डेमोक्रेटिक नैंसी पेलोसी के सेन फ्रांसिस्को स्थित आवास पर शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। यहां सुअर का सिर लगाया गया और नकली खून फेंका गया। घर पर ‘कैंसल रेंट’ और ‘वी वांट एवरीथिंग’ जैसे संदेश लिखे गए। पेलोसी को दो हजार डॉलर का राहत पैकेज स्वीकृत न करवा पाने के लिए आलोचना का शिकार बनाया गया है।
कोविड-19 महामारी के बीच अमेरिका में शनिवार को रिपब्लिकन सांसद मिच मैकोनल और डेमोक्रेट नैंसी पैलोसी के घरों पर नारे लिखकर और सुअर का सिर लगाकर उनका विरोध किया गया। यहां कोविड-19 राहत पैकेज में कमी पर जारी बहस के बीच यह घटनाएं हुई हैं। प्रदर्शनकारी कोविड-19 राहत पैकेज में कमी की कोशिशों से नाराज हैं।
कोविड-19 राहत पैकेज में अड़ंगेबाजी से गुस्साए अमेरिकियों के सब्र का बांध टूटा
केंटकी राज्य में लुइसविल स्थित मैकोनल के घर की दीवार, खिड़कियों और दरवाजों पर लोगों ने ‘वेयर इज माय मनी’, ‘मिच किल्स द पूअर’ और अपशब्द लिखे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मैकोनल ने कोविड-19 राहत राशि 600 डॉलर (करीब 44 हजार रुपये) से बढ़ाकर 2000 डॉलर (1.46 लाख) करने से इनकार कर दिया है।
इस घटना पर मैकोनल ने कहा कि उन्होंने अपना राजनीतिक करियर अभिव्यक्ति और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की स्वतंत्रता में लगाया है। सहमत हो या नहीं, वे प्रदर्शनकारियों का सम्मान करते हैं। लेकिन डेमोक्रेटिक द्वारा इस प्रकार का प्रदर्शन और तोड़फोड़ राजनीति में डर का माहौल बनाने के लिए है, जिसकी समाज में जगह नहीं होनी चाहिए।
पेलोसी से कहा, किराया खत्म करो
हाउस की अध्यक्ष डेमोक्रेटिक नैंसी पेलोसी के सेन फ्रांसिस्को स्थित आवास पर शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। यहां सुअर का सिर लगाया गया और नकली खून फेंका गया। घर पर ‘कैंसल रेंट’ और ‘वी वांट एवरीथिंग’ जैसे संदेश लिखे गए। पेलोसी को दो हजार डॉलर का राहत पैकेज स्वीकृत न करवा पाने के लिए आलोचना का शिकार बनाया गया है।
Source link Like this:
Like Loading...