वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Fri, 22 Jan 2021 04:19 PM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
– फोटो : पीटीआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
संयुक्त राज्य अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने पद संभालते ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। बाइडन ने मास्क पहनने के नियमों को सख्त किया है और विदेशों से अमेरिका आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन करने का आदेश दिया है।
व्हाइट हाउस में 10 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए बाइडन ने कहा कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अगले महीने चार लाख से बढ़कर पांच लाख तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से बचने के लिए प्रभावी निर्णय लेना जरूरी है।
बाइडन ने कहा, हम इस समय एक राष्ट्रीय आपातकाल में हैं, और इस बार हम उसी के अनुसार व्यवहार करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जनता के उस भरोसे को एक बाख फिर कायम करना चाहते हैं जिसे अमेरिकी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में खो दिया था।
बिना राजनीतिक दखल के काम करेंगे वैज्ञानिक
उन्होंने कहा, इस भयावह स्थिति से निजात पाने के लिए हमारे प्रशासन में वैज्ञानिक बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर हमसे कोई गलती होगी तो उसे हम आपके (अमेरिकी जनता के) सामने स्वीकार करेंगे।
अमेरिका आने वालों के लिए क्वारंटीन होना जरूरी
उल्लेखनीय है कि कोरोना से निपटने के लिए बाइडन प्रशासन ने जो नए आदेश जारी किए हैं, उनके अनुसार अमेरिका की यात्रा करने वाले किसी व्यक्ति को उड़ान भरने से पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के साथ यहां पहुंचने पर क्वारंटीन भी होना पड़ेगा।
सख्त किए गए मास्क पहनने से संबंधित नियम
जो बाइडन के अन्य आदेशों में टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत करना और सार्वजनिक यातायात के साधनों से यात्रा के दौरान मास्क पहनने पर सख्ती शामिल है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से मास्क पहनना बेहद जरूरी है, लेकिन यह एक देशभक्ति वाला काम है।
संयुक्त राज्य अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने पद संभालते ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। बाइडन ने मास्क पहनने के नियमों को सख्त किया है और विदेशों से अमेरिका आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन करने का आदेश दिया है।
व्हाइट हाउस में 10 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करते हुए बाइडन ने कहा कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अगले महीने चार लाख से बढ़कर पांच लाख तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से बचने के लिए प्रभावी निर्णय लेना जरूरी है।
बाइडन ने कहा, हम इस समय एक राष्ट्रीय आपातकाल में हैं, और इस बार हम उसी के अनुसार व्यवहार करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जनता के उस भरोसे को एक बाख फिर कायम करना चाहते हैं जिसे अमेरिकी सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में खो दिया था।
बिना राजनीतिक दखल के काम करेंगे वैज्ञानिक
उन्होंने कहा, इस भयावह स्थिति से निजात पाने के लिए हमारे प्रशासन में वैज्ञानिक बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर हमसे कोई गलती होगी तो उसे हम आपके (अमेरिकी जनता के) सामने स्वीकार करेंगे।
अमेरिका आने वालों के लिए क्वारंटीन होना जरूरी
उल्लेखनीय है कि कोरोना से निपटने के लिए बाइडन प्रशासन ने जो नए आदेश जारी किए हैं, उनके अनुसार अमेरिका की यात्रा करने वाले किसी व्यक्ति को उड़ान भरने से पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के साथ यहां पहुंचने पर क्वारंटीन भी होना पड़ेगा।
सख्त किए गए मास्क पहनने से संबंधित नियम
जो बाइडन के अन्य आदेशों में टीकाकरण कार्यक्रम को मजबूत करना और सार्वजनिक यातायात के साधनों से यात्रा के दौरान मास्क पहनने पर सख्ती शामिल है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से मास्क पहनना बेहद जरूरी है, लेकिन यह एक देशभक्ति वाला काम है।
Source link
Like this:
Like Loading...