तालिबानी आतंकवादी – सांकेतिक तस्वीर
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अफगानिस्तान के खाशरोद जिले के निमरुज प्रांत में एक एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के नौ आतंकी और पांच स्थानीय तालिबानी आतंकवादी मार दिए गए। अफगानिस्तान की तरफ से यह एक बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें तालिबान को निशाना बनाकर हमले किए गए। इन हमलों में पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने से पता चलता है कि पाकिस्तान किस तरह तालिबान को मदद कर रहा है।
पाकिस्तानी आतंकी खुलकर कर रहे तालिबान की मदद
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट करके बताया कि इन हवाई हमलों के दौरान छह अन्य तालिबानी घायल हो गए हैं। वहीं, मंगलवार को बागलान प्रांत के जमानखेल और चश्मई शायर इलाकों में अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (एएनडीएसएफ) के संयुक्त मुठभेड़ के दौरान सात तालिबान मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।
इसके अलावा मंगलवार को हेलमंद प्रांत के नहेरे सराज जिले में हवाई हमले में 15 तालिबानी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए, जबकि गजनी प्रांत में 11 तालिबान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। गजनी में एएनडीएसएफ के ठिकानों को आतंकियों ने निशाना बनाया था। हेलमंद प्रांत में बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट हो गए।
सोमवार को भी मारे गए 32 तालिबानी
इस बीच, सोमवार को भी अफगानिस्तान नेशनल आर्मी (एएनए) ने उर्जान प्रांत के ट्रिनकोट और गिजाब जिलों में तालिबान के ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 32 तालिबानी मारे गए और बड़ी मात्रा में हथियारों को नष्ट कर दिया गया। बता दें कि अफगानिस्तान पिछले कई सालों से हिंसा की चपेट में है। दोहा में चल रही अफगान-तालिबान शांति वार्ता के बीच हिंसा में तेजी देखी जा रही है।
अफगानिस्तान के खाशरोद जिले के निमरुज प्रांत में एक एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के नौ आतंकी और पांच स्थानीय तालिबानी आतंकवादी मार दिए गए। अफगानिस्तान की तरफ से यह एक बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें तालिबान को निशाना बनाकर हमले किए गए। इन हमलों में पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने से पता चलता है कि पाकिस्तान किस तरह तालिबान को मदद कर रहा है।
पाकिस्तानी आतंकी खुलकर कर रहे तालिबान की मदद
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट करके बताया कि इन हवाई हमलों के दौरान छह अन्य तालिबानी घायल हो गए हैं। वहीं, मंगलवार को बागलान प्रांत के जमानखेल और चश्मई शायर इलाकों में अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (एएनडीएसएफ) के संयुक्त मुठभेड़ के दौरान सात तालिबान मारे गए और छह अन्य घायल हो गए।
इसके अलावा मंगलवार को हेलमंद प्रांत के नहेरे सराज जिले में हवाई हमले में 15 तालिबानी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए, जबकि गजनी प्रांत में 11 तालिबान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। गजनी में एएनडीएसएफ के ठिकानों को आतंकियों ने निशाना बनाया था। हेलमंद प्रांत में बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट हो गए।
सोमवार को भी मारे गए 32 तालिबानी
इस बीच, सोमवार को भी अफगानिस्तान नेशनल आर्मी (एएनए) ने उर्जान प्रांत के ट्रिनकोट और गिजाब जिलों में तालिबान के ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 32 तालिबानी मारे गए और बड़ी मात्रा में हथियारों को नष्ट कर दिया गया। बता दें कि अफगानिस्तान पिछले कई सालों से हिंसा की चपेट में है। दोहा में चल रही अफगान-तालिबान शांति वार्ता के बीच हिंसा में तेजी देखी जा रही है।
Source link Like this:
Like Loading...