अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं स्वामी स्वरूपानंद : चंपत राय

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के बयान पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को कहा कि शंकराचार्य अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने मंदिर को लेकर जो भी प्रतिक्रिया दी, उसे लेकर वे कुछ भी नहीं कहेंगे। स्वामी स्वरूपानंद शंकराचार्य हैं, इसलिए हम उनका पूरा सम्मान करते हैं। राम मंदिर ट्रस्ट अपना काम कर रहा है और शंकराचार्य अपना। चंपत राय ने यह बातें दूरभाष पर हुई बातचीत में कहीं।
दरअसल शनिवार को प्रयागराज पहुंचे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा था कि अयोध्या में श्रीराम का मंदिर नहीं, बल्कि विश्व हिदू परिषद का कार्यालय बन रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि पहले जो न्यास था, अगर सरकार कहती तो उसके धर्माचार्य भी राममंदिर बना सकते थे। शंकराचार्य के इस बयान पर विहिप पदाधिकारियों ने शनिवार को कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन रविवार को विहिप के अखिल भारतीय संत संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी ने कहा कि शंकराचार्य स्वरूपानंद क्या सोचते हैं, यह उनका मत है।
हमारा काम ट्रस्ट के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाना है। हर एक हिंदू परिवार इसमें अपनी सहभागिता भी कर रहा है। वहीं विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने कहा कि स्वामी स्वरूपानंद पूज्य संत हैं। उनका सम्मान है। अयोध्या में पूज्य संतों के नेतृत्व में ही श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। इसके लिए पूरा देश एकजुट है।