अनिल विज का अखिलेश पर तंज, शोधकर्ताओं की सुनिए और विश्वास करिए, भूले-भटके नेताओं की नहीं

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अनिल विज ने कहा कि थोड़ी सी सावधानियों के साथ इस महामारी से बाहर होने की उम्मीद जगी है। अपने देश के शोधकर्ताओं की सुनिए और विश्वास करिए भूले भटके नेताओं की नहीं। वैक्सीन बनाने में जुटे सब का आभार।
मालूम हो कि अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है कि उन्हें वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। लिहाजा वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उनके बाद उन्हीं की पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने भी उनके समर्थन में वैक्सीन न लगवाने को लेकर टिप्पणी कर दी है। इसे लेकर उपजे विवाद के बाद अनिल विज ने ट्वीट के माध्यम से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है।
मालूम हो कि विज दो दिन पहले ही गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से छुट्टी लेकर अंबाला पहुंचे हैं। पिछले दिनों उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद विज रोहतक पीजीआई में भर्ती रहे। हालात बिगड़ने पर डाक्टरों ने उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया। अंबाला पहुंचने के बाद कई दिन बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक प्रक्रिया दी है।
Source link