अतीक के नाम पर रंगदारी मांगने के केस में नया मोड़

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
धूमनगंज थाने में अतीक अहमद के नाम पर 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में नया मोड़ आ गया है। एसएसपी कार्यालय पहुंचकर खुद के वादिनी होने का दावा करने वाली महिला ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि मुकदमा फर्जी है। उसकी ओर से कभी कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई। फिलहाल अफसरों ने मामले की जांच का आदेश दे दिया है।
धूमनगंज थाने में 14 दिन पहले कौशाम्बी निवासी मरियम बीबी की तहरीर पर पांच नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि अतीक के नाम पर उनसे 10 लाख रंगदारी मांगी गई और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में नया मोड़ एक दिन पहले तब आया जब खुद के मरियम बीबी पत्नी नियाज अहमद होने का दावा करने वाली 58 वर्षीय महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने पुलिस अफसरों को बताया कि उसका मूल निवास सिराथू के अरैनी, बसवारी गांव में है जबकि वह वर्तमान में उत्तरी दिल्ली स्थित डीसीएम रेलवे कॉलोनी, दिल्ली जीपीओ में रहती है।
पांच जनवरी को कोविड संक्रमण से ग्रसितजेठ की एसआरएन में मौत पर वह मूल निवास आई तो उसे धूमनगंज थाने में उसके नाम से दर्ज कराए गए मुकदमे के बारे में पता चला। आरोप लगाया गया किउसने कभी कोई शिकायती पत्र धूमनगंज थाने में नहीं दिया। न ही कभी किसी पुलिस अफसर के समक्ष मुकदमे के संबंध में कोई बयान दिया। तहरीर में लिखा गया मोबाइल नंबर भी उसका नहीं है। महिला ने जो भी बातें पुलिस अफसरों को बताईं, उस संबंध में एक शपथपत्र भी दिया, साथ ही मुकदमा निरस्त करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने जांच शुरू करा दी है।
महिला पुलिस कार्यालय में आई थी। उसका कहना है कि उसकी ओर से कोई शिकायत थाने में नहीं की गई। मामले की जांच का आदेश दिया गया है। -धवल जायसवाल, एसपी गंगापार
क्या है मामला
धूमनगंज थाने में एक जनवरी को दर्ज केस में वादिनी की ओर से आरोप लगाया गया है कि उसने करीब 21 साल पहले ट्रांसपोर्ट नगर स्थित चकमैदा पट्टी में जमीन खरीदी थी जिस पर उसका कब्जा है। वह अपने परिचित अभिषेक के साथ प्लॉट पर गई तभी वहां कुछ लोग आए और साफ-सफाई का काम रोकवा दिया। वजह पूछने पर खुद को अतीक अहमद का आदमी बताते हुए 10 लाख की रंगदारी मांगी। इंकार पर उसे पीटा और बीचबचाव पर परिचित अभिषेक को गाड़ी में अगवा करने का प्रयास किया। मामले में जावेद उर्फ बबलू बड़ई, सईद अहमद उर्फ नोचू, विकास यादव, राहुल, धीरज कुमार व तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
Source link