Uttar Pradesh
अजीत सिंह की हत्या के बाद पूर्वांचल में शुरू हो सकती है गैंगवॉर, बरामद असलहे दे रहे हैं सबूत

अमर उजाला नेटवर्क, मऊ, Updated Thu, 07 Jan 2021 10:21 PM IST
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में हत्या के बाद पूर्वांचल में गैंगवॉर की आशंका बढ़ गई है। हत्या में .32 और 9 एमएम की पिस्टल के इस्तेमाल से यह जाहिर होता है कि पेशेवर हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया होगा।
हालांकि अजीत के साथ साये की तरह रहने वाले मुहम्मदाबाद के भदीड़ गांव निवासी मोहर सिंह की तहरीर पर जेल में निरुद्ध आजमगढ़ के कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, तरवा क्षेत्र निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख अखंड प्रताप सिंह और पेशेवर अपराधी कन्हैया शर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डॉक्टर के अलावा दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अजीत सिंह की हत्या किन कारणों से की गई है और इसमें किसका हाथ है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा लेकिन हत्या में नामजद कुंटू सिंह का नाम आना कोई संयोग नहीं है। करीब दस वर्ष से दोनों के बीच अदावत चल रही थी।
Source link