अंतरिक्ष यात्रा के लिए पहली निजी स्पेस क्रू, हर सदस्य ने किया 5.5 करोड़ डॉलर का भुगतान

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
नासा के पूर्व स्पेस स्टेशन प्रोग्राम मैनेजर और एक्जिओम के अध्यक्ष माइक सुफ्रेडिनी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन के लिए यह पहली निजी उड़ान होगी। ऐसा पहले कभी नहीं किया गया है।’ इस मिशन के कमांडर माइकल ने कहा, ‘बाकी तीनों लोग सामान्य व्यक्ति हैं जो अंतरिक्ष में जाना चाहते हैं, और हम उन्हें यह मौका उपलब्ध करा रहे हैं। ‘ यह पहला निजी दल स्पेस स्टेशन पर आठ दिन गुजारेगा। ये स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से उड़ान भरेंगे।
एक्जिओम के पहले ग्राहकों में ओहियो के लैरी कॉनर, कनाडा के मार्क पैथी और इस्रायल के एडन स्टिबे का नाम शामिल है। ओहियो में डेटॉन के रहने वाले लैरी रियल स्टेट और टेक उद्यमी हैं। मार्क पैथी फाइनेंसर हैं। एटन स्टिबे इस्रायल के पहले अंतरिक्षयात्री इलन रेमोन के करीबी मित्र हैं, जिनकी 2003 के कोलंबिया स्पेस शटल हादसे में मौत हो गई थी। ये तीनों व्यक्ति स्पेसएक्स के रॉकेट से माइकल लोपेज के नेतृत्व में यात्रा करेंगे और इतिहास बनाएंगे।
सुफ्रेडिनी ने कहा, ‘ये सभी इसमें रुचि रखते हैं और यह काम अपने देशों और समुदायों की बेहतरी के लिए कर रहे हैं। इसलिए हम इस पहली निजी अंतरिक्ष यात्रा को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं।’ उन्होंने कहा कि इन तीनों लोग ऑर्बिट में वैज्ञानिक शोध करने के लिए उत्साहित हैं. मौका मिलेगा। तीनों को मेडिकल टेस्ट पास करना होगा और 15 सप्ताह का प्रशिक्षण लेना होगा। एक्जिओम की योजना एक साल में दो निजी अभियानों को संचालित करने की है।