अंतरिक्ष में जाने के लिए पहला निजी स्पेस क्रू तैयार, हर व्यक्ति को देने होंगे 55 मिलियन डॉलर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Updated Wed, 27 Jan 2021 11:51 AM IST
पहला निजी अंतरिक्ष क्रू
– फोटो : Twitter – @Axiom_Space
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ये अंतरिक्षयात्री अब एक्सिअम स्पेस के लिए काम कर रहे हैं। ये कंपनी ह्यूस्टन में स्थित है और अगले साल जनवरी में होने वाली एक अंतरिक्ष यात्रा की तैयारी कर रही है। एक्सिअम स्पेस के सीईओ और अध्यक्ष माइक सेफरीडेनी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए यह पहली निजी उड़ान होगी, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।
सेफरीडेनी ने बताया कि मिशन कमांडर माइकल लोपेज अलीगरिया को स्पेस सर्किल्स के लिए जाना जाता है लेकिन बाकी के तीन लोग ऐसे हैं, जो अंतरिक्ष में जाने की इच्छा रखते हैं और योग्य भी हैं और हम उन्हें ये अवसर दे रहे हैं।
The first private ISS crew in the history of humankind has been assembled.
Commander Michael López-Alegría
Mission Pilot Larry Connor
Mission Specialist Mark Pathy
Mission Specialist Eytan Stibbe
Axiom Mission 1 (Ax-1): The start of a new era. pic.twitter.com/vBlr0ASRhj
— Axiom Space (@Axiom_Space) January 26, 2021
ये पहला निजी क्रू स्पेस स्टेशन में आठ दिनों तक रहेगा। एक्सिअम स्पेस की निजी अंतरिक्ष यात्रा में पहला यात्री लैरी कोनोर है, जो एक रियल एस्टेट और टेक आंत्रेप्रोन्योर हैं। इसके अलावा कैनेडियन फाइनेंशियर मार्क पैथी और इजराइली व्यापारी इयटेन स्टीब्ब इस यात्रा में शामिल होंगे।
इन तीनों यात्रियों को एक मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा और इन्हें 15 हफ्तों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक्सिअम स्पेस एक साल में दो अंतरिक्ष यात्रा करने की योजना बना रहा है। इन तीनों यात्रियों में लैरी कोनोर की उम्र 70 साल है, वो इस उम्र में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे। इससे पहले जॉन गलेन ने 1988 में 77 साल की उम्र में अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी।